New IPOs This Week : इस हफ्ते (28 जुलाई से 1 अगस्त) शेयर बाजार में IPO की बहार है। कुल 14 कंपनियां अपना IPO लॉन्च कर रही हैं, जिनमें से 5 मेनबोर्ड और 9 SME सेगमेंट की हैं। कंपनियों का टारगेट 7,300 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का है। देखें लिस्ट...

IPOs This Week : अगर आप IPO में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। 28 जुलाई से शुरू हो चुके कारोबारी हफ्ते में 14 नए आईपीओ खुलेंगे और 11 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें से 5 मेनबोर्ड आईपीओ और 9 SME सेगमेंट के हैं। कुल मिलाकर, कंपनियां आईपीओ के जरिए बाजार से 7,300 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से IPO, कितने का साइज और किस तारीख को ओपन होंगे?

मेनबोर्ड सेगमेंट के 5 बड़े IPO

कंपनीओपनिंग डेटIPO साइज
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस29 जुलाई254 करोड़ रुपए
आदित्य इन्फोटेक29 जुलाई1,300 करोड़ रुपए
NSDL30 जुलाई4,011 करोड़ रुपए
श्री लोटस डेवेलपर्स30 जुलाई792 करोड़ रुपए
M&B इंजीनियरिंग30 जुलाई650  करोड़ रुपए

 

कौन-कौन से IPO का सबसे ज्यादा इंतजार?

  • NSDL सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है, जिसका प्राइस बैंड 760-800 रुपए तय किया गया है। कंपनी का टारगेट 4,011 करोड़ जुटाने का है।
  • आदित्य इन्फोटेक (CP Plus ब्रांड) के आईपीओ का प्राइस बैंड 640-675 रुपए तय है। कंपनी का प्लान 1,300 करोड़ जुटाने का है।
  • लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने ₹150–158 का प्राइस बैंड तय किया है।

इसे भी पढ़ें- 1 लाख लगाए, 10 करोड़ पाए! शेयर मार्केट का सुपरस्टार बना ₹4 वाला स्टॉक

SME सेगमेंट के 9 IPO खुलने जा रहे हैं

कंपनीओपनिंग डेटIPO साइज
ओमिया मोबाइल28 जुलाई24.88 करोड़ रुपए
रेपोनो28 जुलाई26.68 करोड़ रुपए
कायक्टर्स फैब्रिक्स29 जुलाई69.81 करोड़ रुपए
टायोन नेटवर्क्स30 जुलाई20.5 करोड़ रुपए
मेहुल कलर्स30 जुलाई21.66 करोड़ रुपए
बीडी इंडस्ट्रीज30 जुलाई45.36 करोड़ रुपए
रेनॉल्ट पॉलिकेम31 जुलाई25.77 करोड़ रुपए
कैश युम्मा ड्राइव31 जुलाई60.79 करोड़ रुपए
फ्लाइएसबीएस एविएशन1 अगस्तअभी खुलासा नहीं

इसे भी पढ़ें- IEX से खतरा, Cipla में कमाल? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स से बदला शेयर मार्केट का मिजाज

इस हफ्ते 11 कंपनियों की लिस्टिंग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-कौन?

सेगमेंटकंपनीलिस्टिंग डेट
SMEसेबी इंफ्रा लॉजिस्टिक्स28 जुलाई
SMEस्वास्तिक कास्टेल28 जुलाई
SMEमोनार्क सर्वेयर्स29 जुलाई
SMEटीपीएससी इंडिया30 जुलाई
मेनबोर्डइंडिया शॉप स्पेसेस30 जुलाई
मेनबोर्डजीएनर्जी इलेक्ट्रॉनिक्स30 जुलाई
मेनबोर्डब्रिगेड होटल वेंचर्स31 जुलाई
मेनबोर्डशांति गोल्ड इंटरनेशनल1 अगस्त
SMEपटेल केम स्पेशलिटीज1 अगस्त
SMEश्री रेफ्रिजेरेशंस1 अगस्त
SMEसेलोव्रैप इंडस्ट्रीज1 अगस्त