सार

एक पेनी स्टॉक ने सिर्फ तीन साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 0.85 पैसे वाले इस स्टॉक में 2022 में सिर्फ एक लाख रुपए लगाने वालों का निवेश बढ़कर 1 करोड़ के पार चला गया है।

बिजनेस डेस्क : बजट (Budget 2025) से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी हुई है। सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500 और निफ्टी 258 अंक बढ़कर 23,508 पर बंद हुआ। इस दौरान कई स्टॉक्स में अच्छी उछाल देखने को मिली लेकिन सिर्फ तीन साल में निवेशकों को मालामाल बनाने वाले एक स्टॉक में गिरावट आई। ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Mercury EV-Tech का स्टॉक है। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 78.96 रुपए (Mercury Ev-tech Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि, 3 साल पहले इसकी कीमत 1 रुपए से भी काफी कम थी। आइए जानते हैं इस शेयर के अब तक के परफॉर्मेंस को...

85 पैसे के शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न 

साल 2022 से मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड का शेयर रिटर्न पर रिटर्न दे रहा है। तब शेयर की कीमत सिर्फ 0.85 पैसे थी, जो बढ़कर 85 रुपए तक पहुंच चुका है। इस दौरान निवेशकों को 9,900% का भारी-भरकम रिटर्न मिल चुका है। हालांकि, शेयर अभी 79 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है।

1 लाख रुपए को करोड़ों में बदला 

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के स्टॉक में 2022 में किसी ने सिर्फ 1 लाख रुपए निवेश कर दिए होते और अब तक होल्ड करके रखा होता तो आज उसका निवेश 1 करोड़ के पार चला गया होता। इसके रिटर्न पर बात करें तो 2022 में 1,300% का धमाकेदार रिटर्न दिया। इसके अगले ही साल 897% तक का धांसू रिटर्न दिया।

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में

Mercury EV-Tech : क्या करती है 

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड इलेक्ट्रिक गाड़ियां और उनसे जुड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट्स बनाने और उनका कारोबार करती है। कंपनी बैटरी, चेसिस और मोटर कंट्रोलर्स जैसी चीजें भी बनाती है। इसकी प्रोडक्ट रेंज में टू-व्हीलर, बस, लोडर और पैसेंजर व्हीकल्स हैं। इसकी सब्सिडियरी DC2 Mercury Cars Private Limited ने ऑटो एक्सपो 2025 में दो नए प्रोडक्ट्स e-TANQ और Europa लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी बैटरी-ऑपरेटेड 3-व्हीलर ई-रिक्शा का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किया है।

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड कितनी मजबूत कंपनी 

Q2FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1.60 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल Q2FY24 के ₹0.59 करोड़ की तुलना में 171% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 19.48 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की 5.52 करोड़ से काफी ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें 

बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट 

 

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह