HDB Financial Services Share Price Live: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर NSE पर अपने IPO प्राइस से 13% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। मार्केट कैप 69,000 करोड़ के पार। जानिए डिटेल्स।
HDB Financial Services IPO Listing: साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ HDB Financial Services के शेयर बुधवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। NSE में इसका शेयर अपने IPO मूल्य 740 रुपए प्रति शेयर की तुलना में 13% प्रीमियम यानी 835 रुपए पर लिस्ट हुआ। ये लिस्टिंग प्राइस एक साल के फारवर्ड प्राइस-टू-बुक मल्टीपल में 3.4 गुना है, जो बजाज फ़ाइनेंस और चोला इन्वेस्टमेंट जैसे कॉम्पिटीटर्स से कम है लेकिन श्रीराम फाइनेंस से ज्यादा है, जो एक साल के फ़ॉरवर्ड आधार पर 2x प्राइस-टू-बुक पर ट्रेड करता है।
लिस्टिंग के बाद 69000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप
एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ 25 जून से 27 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। दूसरे दिन तक इश्यू पूरा सब्सक्राइब हो गया था। संस्थागत निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस के चलते इश्यू करीब 17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग के बाद सुबह 10.15 बजे तक शेयर 13.05% तेजी के साथ 837 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 69,224 करोड़ रुपये है।
किसने दी गिरावट पर खरीदारी की सलाह?
मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का कहना है कि जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिल पाया था, वो इस शेयर में शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी के दौरान गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं। एचडीबी फाइनेंशियल भारत में स्ट्रक्चरल क्रेडिट अपसाइकिल के लिए शानदार स्थिति में है और 3-5 साल का नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित होगा।
लॉन्गटर्म के हिसाब से कर सकते हैं खरीदी
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च-इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि निवेशक लिस्टिंग के बाद लॉन्गटर्म के लिए स्टॉक खरीदने पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेल एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। देशभर में इसकी 1771 ब्रांच और 60,000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म Emkay ने दी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म Emkay ने स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए ₹900 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यानी शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 22% की ग्रोथ दिखा रहा है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अगले तीन साल में HDB की एसेट अंडर मैनेजमेंट 20% CAGR से बढ़ेगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)