संभव स्टील ट्यूब्स IPO की लिस्टिंग 2 जुलाई को है। IPO को 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जानिए GMP कितना चल रहा है और क्या लिस्टिंग पर मुनाफा होगा?

Sambhv Steel Tubes IPO GMP: संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार 2 जुलाई को होनी है। 25 से 27 जून के बीच निवेश के लिए खुले इस आईपीओ को कुल 30.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू को सबसे ज्यादा 66.36 गुना QIB कैटेगरी में सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, NII कैटेगरी में इसे 33.88 गुना जबकि रिटेल कैटेगरी में 8.56 गुना बोलियां मिली थीं। जानते हैं लिस्टिंग से पहले कितना चल रहा GMP?

कितना पहुंचा Sambhv Steel IPO का जीएमपी?

Investorgain के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले यानी 1 जुलाई की शाम साढ़े 6 बजे तक ग्रे मार्केट में संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 17.07% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। इस हिसाब से देखें तो इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 82 रुपए से 14 रुपए ऊपर यानी 96 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, एक्चुअल मार्केट में लिस्टिंग के दौरान भाव कम-ज्यादा भी हो सकते हैं।

540 करोड़ कीमत के 6.58 करोड़ शेयर होंगे जारी

Sambhv Steel IPO के जरिये कंपनी ने बाजार से कुल 540 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, ऑफर किए गए शेयरों से 30 गुना ज्यादा एप्लिकेशन मिलीं। इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 6,58,53,657 शेयर जारी करेगी, जिनमें 440 करोड़ कीमत के 5,36,58,536 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे। वहीं, 100 करोड़ कीमत के 1,21,95,121 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेच रहे हैं।

क्या करती है संभव स्टील ट्यूब्स कंपनी?

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड 2017 में इन-कॉर्पोरेट हुई। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब (खोखले सेक्शन) की मैन्यूफैक्चरिंग करती है। कंपनी की यूनिट छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास सरोरा गांव में स्थित है। कंपनी का लौह अयस्क नवरत्न माइनिंग कंपनियों की खदानों से, जबकि कोयला महारत्न PSU कंपनियों से आता है। कंपनी के पास एक बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जो 31 दिसंबर 2024 तक 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैला हुआ है। कंपनी की मौजूदगी भारत के छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)