14 अप्रैल, शुक्रवार को पहले उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग और इसके बाद श्रवण नक्षत्र होने से सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा। इनके अलावा सिद्ध और साध्य नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे।
14 अप्रैल, शुक्रवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन बैसाखी पर्व मनाया जाएगा। शुक्रवार को पहले उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम का अशुभ योग और इसके बाद श्रवण नक्षत्र होने से सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।
13 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन प्रजापति, सौम्य, शिव और सिद्ध नाम के 4 शुभ योग दिन भर रहेंगे। गुरुवार को चंद्रमा धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
13 अप्रैल गुरुवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से प्रजापति और इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से सौम्य नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा शिव और सिद्ध नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 2:01 से 3:35 तक रहेगा।
13 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से प्रजापति और इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से सौम्य नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा शिव और सिद्ध नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे।
उज्जैन. 12 अप्रैल, बुधवार को वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस दिन ध्वज, श्रीवत्स, परिघ और शिव नाम के 4 योग रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:27 से 2:01 तक रहेगा। बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा न करें। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
12 अप्रैल, बुधवार को पहले मूल नक्षत्र होने से ध्वज और उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इसके अलावा परिघ और शिव नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:27 से 2:01 तक रहेगा।
12 अप्रैल, बुधवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। बुधवार को पहले मूल नक्षत्र होने से ध्वज और उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इसके अलावा परिघ और शिव नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे।
Shubh Yog April 2023: इस समय ग्रहों की जो स्थिति बन रही है, वह कुछ राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ फल देने वाली है। शुक्र, शनि और गुरु की स्थिति से कुछ राशि के लोगों को जबरजस्त सफलता और धन लाभ के योग इस समय बन रहे हैं।
11 अप्रैल, मंगलवार को मुद्गर, छत्र, वरियान और परिघ नाम के 4 योग बनेंगे। राहुकाल दोपहर 3:35 से शाम 5:08 तक रहेगा। मंगलवार को चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा दिन…