Surya Grahan 2023: हर साल 3-4 ग्रहण होते हैं। इनमें से कुछ सूर्य तो कुछ चंद्र ग्रहण होते हैं। ग्रहण होना एक आम घटना है, लेकिन भारत में इसे ज्योतिष और धर्म से जोड़कर देखा जाता है। साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को होगा।
19 अप्रैल, बुधवार को उत्पात, वैधृति और विषकुंभ नाम के 3 योग बन रहे हैं। राहुकाल दोपहर 12:26 से 2:01 तक रहेगा। बुधवार को चंद्रमा मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
19 अप्रैल, बुधवार को पहले रेवती नक्षत्र दिन भर रहेगा, जिससे उत्पात नाम का अशुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:26 से 2:01 तक रहेगा।
19 अप्रैल, बुधवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या का संयोग बन रहा है। बुधवार को रेवती नक्षत्र दिन भर रहेगा, जिससे उत्पात नाम का अशुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे।
18 अप्रैल, मंगलवार को सिद्धि, इंद्र और वैधृति नाम के 3 योग बनेंगे। राहुकाल दोपहर 3:35 से शाम 5:10 तक रहेगा। मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
18 अप्रैल, मंगलवार को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से सिद्धि नाम का शुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन इंद्र और वैधृति नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 3:35 से शाम 5:10 तक रहेगा।
18 अप्रैल, मंगलवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व चतुर्दशी तिथि का संयोग बन रहा है। इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। मंगलवार को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से सिद्धि नाम का शुभ योग दिन भर रहेगा।
17 अप्रैल, सोमवार को मूसल, त्रिपुष्कर, ब्रह्म, इंद्र नाम के 4 योग बनेंगे। राहुकाल सुबह 7:43 से 9:17 तक रहेगा। सोमवार को चंद्रमा कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
17 अप्रैल, सोमवार को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से मूसल नाम का अशुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन त्रिपुष्कर, ब्रह्म, इंद्र नाम के 3 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:43 से 9:17 तक रहेगा।
17 अप्रैल, सोमवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि का संयोग बन रहा है। सोमवार को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से मूसल नाम का अशुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन त्रिपुष्कर, ब्रह्म, इंद्र नाम के 3 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे।