14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे, ये दिन दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहब्बत वाले इस दिन पर नेहा कक्कड़ को पति रोहनप्रीत सिंह ने सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वे बेहद इमोशनल हो गई।
बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। सालभर पहले शादी के बंधन में बंधी नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding में बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स शामिल होंगे। जानकारी की मानें तो नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग शादी के फंक्शन में शामिल होंगे। उन्हें हाल ही में जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
अपने हमसफर का जन्मदिन मनाने में नेहा दो दिन से ही जुटी हैं। एक दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर कर उन्हें आनेवाले खास दिन की बधाई दी थी। बुधवार को उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है।
नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं शादी के कुछ दिनों बाद यह खबर मीडिया में आई थी कि नेहा प्रेग्नेंट है। अब उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया है।