सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, neha kakkar viral arrest pictures ai generated scam । बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन पिक्स में नेहा को रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक पुलिस कर्मी ने उन्हें गिरफ्तार करके अपने साथ लेकर जाता दिखा रहा है। ये तस्वीरें इस कैप्शन के साथ वायरल हुईं, 'नेहा कक्कड़ के करियर का दुखद अंत ! आज सुबह की खबर उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा लोगों के लिए एक झटका थी !'
रोंगटे खड़े करती है 'कांतारा' के मेकर्स की नई सीरीज, 'महावतार नरसिंह' का टीजर OUT
फैंस ने जताई चिंता, नेहा कक्कड़ के रिप्लाई का इंतजार
नेहा कक्कड़ के फैंस के लिए ये खबर बेहद चौंकाने वाली थी। उनके परिचित हाल लेने के लिए बेताब दिखे, सुबह का वक्त होने की वजह से शायद उनका फोन भी रिसीव नहीं हुआ था। इसके बाद तो ये अटकलें लगाई जाने लगी कि सिंगर कोई बड़ी मुसाबित में फंस गई हैं। साल 2025 में ऐसा क्या हो गया कि नेहा कक्कड़ को जेल जाना पड़ा। उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर ये सवाल कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला, आखिर कैसे नेहा का इस स्कैम में शामिल हुआ नाम
दरअसल एआई-जनरेटेड तस्वीरों के जरिए से एक ट्रेडिंग घोटाले ( Emarlado scam) में गलत तरीके से उनका नाम जोड़ा गया था। तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी, उनका चेहरा किसी दूसरे शख्स के साथ बदल दिया गया। इस घोटाले ने पहले अमिताभ बच्चन और रणवीर जैसे नामों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दिया था ।
रिलीज से पहले ही पवन कल्याण की फिल्म 'OG' ने बंपर कमाई, कूट लिए इतने करोड़!
एआई और डीपफेक टेक्नीक का किया जा रहा मिसयूज
हालांकि,सच्चाई ये है कि नेहा की ये तस्वीरें एआई का इस्तेमाल करके गलत तरीके से बनाई गई थीं और सिंगर इस घोटाले में कहीं भी शामिल नहीं है। सच तो यह है कि इन तस्वीरों में दिख रही महिला कोई और है और उसका चेहरा नेहा के के साथ बदला गया है। यह पहली बार नहीं है कि एआई का इस तरह मिसयूज किया गया हो। पहले भी कई एक्ट्रेस की डीपफेक तस्वीरें वायरल की जा चुकी है। वहीं निवेशकों को इन्वेस्टमेंट स्कैम वेबसाइट पर लुभाने के लिए अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स के नाम का भी इस्तेमाल किया गया था।