राजस्थान में शनिवार को फूड व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया है, कारण है सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ में GST का लागू होना। बता दे कि 18 जुलाई से प्री. पैकेज्ड व प्री लेबल्ड फूड जैसे दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, गुड़, मुरमुरे, मखाना समेत खाद्य उत्पादों पर पांच फीसदी जीएसटी लागू हो जाएगा।