बॉबी देओल ( Bobby Deol ) ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जी। उनकी मां प्रकाश कौर ने हमेशा उनका साथ दिया। देओल फेमिली की लाइफ का राज़ क्या है?
धर्मेंद्र के बेटे ने बताया कि उन्हें काम ना मिलने के दौर में लोगों से काम मांगना पड़ा। उन्होंने कहा कि हताशा के दौर से हर कलाकार गुजरता है, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। देओल खानदान के चिराग ने बताया कि उन्होंने खुद जाकर लोगों से काम मांगा।
दार्जिलिंग में 'आए दिन बहार के' फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र की एक आदत से आशा पारेख काफी परेशान हो गई थीं। आशा की नाराजगी दूर करने के लिए धर्मेंद्र ने क्या किया, जानिए इस अनसुने किस्से में।
जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल पॉलिटिक्स ज्वाइन करने में इंटरस्टेड हैं। में तो उन्होंने कहा, "अगर वे चाहें तो। ईशा तो इंटरस्टेड है।
Dharmendra Will Only Attend Karan Deol. सनी देओल का बेटा करन देओल 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है धर्मेंद्र सिर्फ पोते की शादी में शामिल होंगे, बाकी सेरेमनीज से दूरी बनाकर रखेंगे।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Deol Health) की बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर खूब उड़ी। इस बीच खुद एक्टर ने वीडियो शेयर करके अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
अजय देवगन की ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज रुद्र द ऐज ऑफ डार्कनेस शुक्रवार को रिलीज हुई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस पूरी सीरीज में अजय छाए रहे। फैन्स ने कहा- सीरीज इतनी शानदार है कि देखकर दिमाग घूम गया।
गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी बेहद एक्टिव है। उन्होंने एक बार फिर अपने लोनावला फॉर्महाउस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र में बता रहे है कि उनके फॉर्महाउस पर कई तरह के रंग-बिरंगे फूल खिले है।
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने का सीक्वल अपने 2 आ रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र का पोता करण देओल भी नजर आएगा। ये पहली बार होगा जब धर्मेंद्र की 3 पीढ़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी।
गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी बेहद एक्टिव है। उन्होंने एक बार फिर अपने लोनावला फॉर्महाउस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- दोस्तों, कैसे हो? प्याज लगवा दिए.. आलू लगवा रहा हूं।