Trump vs Musk : क्यों हुआ ट्रंप और मस्क का 'ब्रेकअप'? । One Big Beautiful Bill

Share this Video

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ट्रंप प्रशासन से अलग होने के बाद दोनों के बीच जारी मनमुटाव अब दुनिया के सामने आ चुका है। एक ओर जहां एलन मस्क ट्रंप पर सीधे निशाना साध रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके एक्स अकाउंट पर एक के बाद एक किए गए कई पोस्ट तमाम कयासबाजी को हवा दे रहे हैं। अमेरिका में बिजनेसमैन और राष्ट्रपति के बीच चल रही इस कथित नौटंकी की पूरी दुनिया मजे ले रही है। इस बीच ट्रंप को हटाने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लाने की वकालत तक शुरू हो गई। यह पूरी कहानी ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' से शुरू हुआ। यह टैक्स और खर्च का कानून है। मस्क ने सार्वजनिक तौर पर इसे जमकर कोसा और यह भी कहा कि यह बिल बजट को बिगाड़ेगा और बेकार खर्चों का अड्डा है। इस आलोचना पर नाराज ट्रंप की ओऱ से पलटवार करते हुए कहा गया कि बिल को लेकर मस्क को पूरी खबर थी। हालांकि बात जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सब्सिडी कटने की हुई तो उन्हें दिक्कत शुरू हो गई। वहीं मस्क ने तंज कसते हुए कहा था कि यह बिल रातोंरात पास हुआ और इसे कोई पढ़ नहीं पाया। मुझे तो यह बिल दिखाया तक नहीं गया था। यह पूरा मामला उस दौरान गर्म हो गया जब मस्क ने एक्स पर दावा किया कि ट्रंप का नाम यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन की फाइल्स में है। उन्होंने दावा किया कि इसीलिए इस फाइल को छिपाया जा रहा है। सच सामने आएगा।

Related Video