ट्रंप के टैरिफ से दुनिया की अर्थव्यवस्था में 'सुनामी'?, एक्सपर्ट Abhishek Khare से जानें डर की वजह

| Published : Apr 05 2025, 03:48 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से पूरी दुनिया के साथ-साथ अमेरिकी शेयर मार्केट को ही खतरा हो गया है और पिछले दो दिनों में अमेरिकी शेयर मार्केट 6.4 से लेकर 9 ट्रिलियन US डॉलर का लॉस खा चुके हैं इस स्थिति को देखकर अब भविष्य में पूरी दुनिया और अमेरिका में मंदि यानी रिसेशन की आशंका, टैरिफ वार की आशंका और ट्रेड वॉर के आशंका बनने लगी है जिससे पूरी दुनिया को ही की अर्थव्यवस्था को ही बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है