सार

पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे और 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत पौधा लगाया। पहले गुयाना में भी ऐसा कर चुके हैं। इस पहल से भारत समेत कई देशों में पेड़ लगाए जा रहे हैं।

Narendra Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं। यात्रा के पहले दिन मंगलवार को उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पेड़ लगाया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने इसी पहल के तहत गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान एक पेड़ लगाया था। नरेंद्र मोदी लंबे समय से 'एक पेड़ मां के नाम' पहल को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके तहत भारत में 10 लाख पेड़ लगाए गए हैं।

'एक पेड़ मां के नाम' पहल का असर भारत से बाहर भी देखने को मिला है। करीब 136 देशों में इस पहल के तहत 27,500 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं। नरेंद्र मोदी ने दो देशों में तीन पेड़ लगाए हैं।