सार
Kashish Chaudhary becomes Assistant Commissioner Pakistan: कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान में असिस्टेंट कमिश्नर बनकर इतिहास रचा है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।
Who is Kashish Chaudhry of Balochistan: जहां पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की पहचान अक्सर पीड़ा और भेदभाव से जुड़ी होती है, वहीं कशिश चौधरी की सफलता एक नई उम्मीद की रौशनी बनकर सामने आई है। बलूचिस्तान की वीरान जमीन से निकलकर असिस्टेंट कमिश्नर बनने तक का सफर सिर्फ कशिश की मेहनत ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन चुका है। यह कहानी सिर्फ एक लड़की की नहीं, बल्कि उस सोच की है जो तमाम रुकावटों को तोड़कर आगे बढ़ने का हौसला देती है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली हिंदू महिला बनीं असिस्टेंट कमिश्नर
25 वर्षीय कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की पहली हिंदू महिला बन गई हैं जिन्हें असिस्टेंट कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया है। कशिश बलूचिस्तान के दूरस्थ क्षेत्र चागई जिले के नोशकी कस्बे से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को देश में अल्पसंख्यक और महिलाओं के हक में एक बड़ी कामयाबी बताया है।
पिता का गर्व "मेरी बेटी ने नाम रोशन किया"
सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं। गिरधारी लाल, जो एक मिड-लेवल व्यापारी हैं, ने मीडिया से कहा, “मेरी बेटी ने मेहनत और समर्पण से ये मुकाम हासिल किया है। बचपन से ही उसका सपना था पढ़ना और अपनी महिलाओं के लिए कुछ करना।”
सीएम ने की तारीफ: "कशिश पूरे देश का गौरव"
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी कशिश की प्रशंसा करते हुए कहा: "जब अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य मेहनत और लगन से महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचते हैं, तो यह पूरे राष्ट्र का गर्व होता है। कशिश बलूचिस्तान और देश की शान हैं।"
हिंदू महिलाओं की बढ़ती ताकत
हाल के वर्षों में पाकिस्तान में कई हिंदू महिलाएं परंपरागत सोच को तोड़ते हुए अहम पदों पर पहुंची हैं:
- मनेश रोपेटा, जुलाई 2022 में कराची की पहली हिंदू महिला बनीं SP
- पुष्पा कुमारी कोहली, कराची की 35 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर
- सुमन पवन बोदानी, हैदराबाद में सिविल जज के रूप में सेवाएं दे रही हैं
पाकिस्तान में हिंदू जनसंख्या
- पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।
- सरकारी आंकड़ों के अनुसार: करीब 75 लाख हिंदू
- समुदाय का दावा: 90 लाख से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान में निवास करते हैं
- अधिकांश हिंदू सिंध प्रांत में बसे हैं
यह बह पढ़ें: किम जोंग ने किस युद्ध के लिए तैयार रहने का दिया आदेश? सेना को दिया बड़ा आदेश