पहलगाम अटैक के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, खौफ में कट रहा एक-एक पल
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए अटैक के बाद भारत में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। इससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उसकी सेना खौफ में आ गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहलगाम में अटैक, खौफ में पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 लोगों की मौत हो गई। बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए अटैक के बाद भारत में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। पीएम मोदी सऊदी दौरा छोड़ वापस लौट आए हैं। खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। इससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उसकी सेना खौफ में है।
पाकिस्तान को क्यों सता रहा डर
पहलगाम में टूरिस्ट्स की हत्या करने के बाद पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई का डर सता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी एयरफोर्स (Pakistan Airforce) रातभर अलर्ट पर रही। फ्लाइट रेडार डेटा में दर्ज पाकिस्तानी एयरफोर्स की असामान्य गतिविधियों से इसकी जानकारी लगी है।
पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flight radar24 के स्क्रीनशॉट में पाकिस्तान एयरफोर्स के प्रमुख विमान कराची के दक्षिणी वायु कमांड से लाहौर-रावलपिंड़ी के पास उत्तर में मौजूद ठिकानों की तरफ जाते दिखे हैं।
भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी वायुसेना का एयरबेस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये उत्तरी क्षेत्र में भारत के बॉर्डर के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स का सबसे नजदीक का एयरबेस है। सोशल मीडिया पर दो उड़ानों की जानकारी दी गई है, जिसमें एक फ्लाइट PAF198 है, जो Lockheed C-130E Hercules Transport Aircraft है। दूसरी फ्लाइट PAF101 है, जो छोटा एम्ब्रेयर फेनोम 100 जेट है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर VIP आवागमन या खुफिया अभियानों के लिए होता है।
पहलगाम में 28 लोगों की हत्या
मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला बोल दिया। सभी टूरिस्ट्स पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ट रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली है।