बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को पाकिस्तान की ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया। करीब 450 यात्रियों को क्वेटा से पेशावर ले जा रही इस स्ट्रेन के 120 यात्रियों को BLA ने बंधक बनाने की बात कही है। 9 कोच वाली ये ट्रेन जब पहरो कुनरी और गदालार के बीच एक टनल से गुजरी, तभी इसे हाइजैक कर लिया गया। बता दें कि जिन लोगों को बंधक बनाया गया है, उनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट्स भी शामिल थे।
Read News at- https://hindi.asianetnews.com/world-news/balochistan-want-to-be-free-from-pakistan-why-what-is-the-real-truth-behind-the-baloch/articleshow-uuxzltg