क्या ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का हिस्सा? ट्रम्प के दावे पर PM एगेडे ने कही ये बातग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की इच्छा पर ग्रीनलैंड के पीएम ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी नहीं, ग्रीनलैंडिक बनना चाहते हैं और अपना भविष्य खुद तय करेंगे। हालांकि, वे ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं।