सार
वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ी चेतावनी दी है।
सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है। हमारा देश (कनाडा) बेचने के लिए नहीं है। न अभी और न कभी। मैं इस देश (कनाडा) में हर जगह गया हूं। मैं कह सकता हूं कि कनाडा के लोग खुद पर गर्व करने वाले हैं। हमें अपने देश पर गर्व है। हम इसे बचाने के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।"
जगमीत सिंह ने कहा, "जंगल की लड़ाई से लड़ने की नौबत आई तो कनाडा के लोगों ने बताया कि वे कौन हैं। हमने पड़ोसी (अमेरिका) की मदद की। अगर डोनाल्ड ट्रम्प हमसे लड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। अगर डोनाल्ड ट्रम्प हम पर शुल्क लगाते हैं तो हम भी उसी तरह शुल्क लगाकर जवाब देंगे।"
कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। ट्रम्प ने दिसंबर की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया था, "कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने।"
ट्रम्प ने क्रिसमस पर कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने के फायदे गिनाए। कहा कि उनके टैक्स में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी। कारोबार का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा। सैन्य सुरक्षा मिलेगी। इतने फायदे दुनिया के किसी भी अन्य देश को नहीं मिलते। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ट्रम्प ने एक बार फिर कहा, "अगर कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा। टैक्स बहुत कम हो जाएंगे। वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। वे लगातार उन्हें घेरे रहते हैं।"
यह भी पढ़ें- क्या ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का हिस्सा? ट्रम्प के दावे पर PM एगेडे ने कही ये बात