हवाना. दुनिया में 199 देशों पर कोरोना का कहर है। अब तक 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का कहर दुनिया की बड़ी शक्तियां कहे जाने वाले देश अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और इटली समेत तमाम छोटे देशों पर भी है। ऐसे में एक छोटा सा देश है, जो मुश्किल वक्त में भी महफूज है। इतना ही नहीं, इटली, जर्मनी जैसे देश भी इस देश से मेडिकल हेल्प मांग रहे हैं। हम बात कर रहे हैं क्यूबा की।