लंदन. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर के 210 देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख 32 हजार तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 89 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के चपेट में आने से अमेरिका, इटली और स्पेन भयंकर तबाही के मुहाने पर खड़े हैं। वहीं, ब्रिटेन और फ्रांस में भी तेजी से वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 24 घंटे में 938 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आईसीयू में रखे गए हैं। पिछले दिनों उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया था। हालात बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत स्थिर है।