)
डराने वाले हैं नेपाल के ताजा हालात, कहीं बांग्लादेश 2 ना बन जाए यह देश-जानें अब आगे क्या होगा...
नेपाल में जारी भयानक विरोध प्रदर्शन के बीच बीती रात 10 बजे से नेपाली सेना ने कमान संभाली है। नेपाली सेना के प्रमुख अशोक राज ने Gen-Z से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण व्यवहार करें, इसी के साथ उन्होंने कहा कि युवाओं को अब अपना आंदोलन समाप्त करना चाहिए। वह उन्हें चर्चा के लिए बुलाएंगे। माना जा रहा है कि भविष्य में अंतिम सरकार बन सकती है जिसमें कुछ प्रमुख चेहरे हैं, जिनको पीएम बनाने की मांग चल रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि नेपाल में कहीं बांग्लादेश घटनाक्रम रिपीट तो नहीं हो जाएगा। लोगों के जहन में उठ रहे तमाम सवालों का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया।