France: World War में मारे गए सैनिकों को PM Modi-Macron ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं। बुधवार को उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इससे पहले नरेंद्र मोदी और मैक्रों पेरिस से मार्सिले आए। दोनों नेता एक ही विमान में सवार होकर आए थे। दोनों नेता मजारग्यूज युद्ध कब्रिस्तान गए और दो विश्व युद्धों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।