Israel Hamas War Updates: Lebanon ने Israel पर किया हमला, गर्भवती पत्नी को छोड़कर गए भारतीय मजदूर की मौत-Watch Video

इजरायल हमास युद्ध के बीच लेबनान की ओर से दागी गई मिसाइल में भारतीय नागरिक की मौत का मामला सामने आया है। इस हमले में भारतीय नागरिक घायल भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। 

| Updated : Mar 05 2024, 04:06 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Israel Hamas War के बीच सोमवार को लेबनान की ओर से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार मृतक केरल राज्य का रहने वाला है। मिसाइल इजरायल के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय मार्गालियट के पास बगीचे में गिरी और इसकी चपेट में 3 भारतीय आए। घायल दो भारतीयों का इलाज अस्पताल में जारी है। घायल भारतीयों में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन का नाम शामिल है। वहीं कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल को मृत घोषित किया गया है। 

Related Video