Indian Student Deportation News: अमेरिका के Newark Airport पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किए जाने की घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। अमेरिकी दूतावास ने वीज़ा के दुरुपयोग और गैरकानूनी प्रवेश को लेकर सख्ती जताई।

Indian Student Deportation: अमेरिका के Newark Airport पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट करने का मामला सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त चर्चा में है। वीडियो सामने आने के बाद जहां अमेरिका में बसे प्रवासी भारतीयों ने इसे ह्यूमन ट्रैजेडी बताया। जबकि, अमेरिकी दूतावास (US Embassy in India) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने साफ कहा है कि अमेरिका में वैध यात्रियों का स्वागत किया जाता है लेकिन गैरकानूनी प्रवेश (Illegal Entry), वीज़ा का दुरुपयोग (Visa Abuse) या अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अमेरिका यात्रा करना कोई अधिकार नहीं है। हम कानूनों का उल्लंघन करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

NRI की आंखों के सामने हुआ घटनाक्रम, वीडियो वायरल

यह मामला उस समय चर्चा में आया जब एक NRI सोशल मीडिया यूज़र ने वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय छात्र को एयरपोर्ट पर हथकड़ी में रोते हुए देखा गया। उन्होंने लिखा: वो बच्चा सपनों को लेकर आया था, आतंक फैलाने नहीं। उसे एक अपराधी की तरह ट्रीट किया गया, मैं असहाय और टूट गया।

Kunal Jain नामक एक सोशल एंटरप्रेन्योर के अनुसार, छात्र हरियाणवी में बोल रहा था और कह रहा था कि वो मानसिक रूप से ठीक है लेकिन अधिकारी उसे 'पागल' साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

हर दिन 3-4 ऐसे मामले, बढ़ रही हैं परेशानियां

कुनाल जैन ने आगे कहा कि हर दिन 3-4 छात्रों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है। सुबह फ्लाइट पकड़ते हैं और शाम को हथकड़ी लगाकर वापस भेजे जाते हैं।

पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की संख्या में तेज़ी देखी गई है, जिसमें छात्र सही से अपने प्रवेश के उद्देश्य (Purpose of Visit) को स्पष्ट नहीं कर पाते और उन्हें डिपोर्ट कर दिया जाता है।

भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान, स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में

भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate in New York) ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और सोशल मीडिया पर लिखा: हमें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिक को लेकर कुछ पोस्ट्स मिले हैं। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर भारतीय नागरिक के हित में प्रतिबद्ध हैं।

वीज़ा रद्द करने की बढ़ती घटनाएं, छात्रों में डर का माहौल

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिकी प्रशासन अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर शिकंजा कस रहा है। हाल के दिनों में कई छात्रों के वीज़ा बिना किसी पूर्व सूचना (Visa Revoked Without Notice) के रद्द किए गए हैं, जिनमें प्रो-पैलेस्टाइन प्रदर्शन (Pro-Palestine Protests) और छोटी मोटी ट्रैफिक वायलेशन जैसी वजहें शामिल हैं।