कंटेंट क्रिएटर प्रतीक सिंह ने बताया कि वीज़ा-मुक्त देशों में भी भारतीय पासपोर्ट धारकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इमिग्रेशन काउंटर पर पूछताछ और वॉलेट चेक जैसे अनुभव साझा किए।

कुछ देश ऐसे हैं जहाँ भारतीय बिना वीज़ा के जा सकते हैं। लेकिन, एक कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि इन देशों में भी भारतीय पासपोर्ट वालों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनका ये वीडियो खूब चर्चा में है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में, प्रतीक सिंह नाम के कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि कई देशों के इमिग्रेशन काउंटर पर उन्हें किस तरह की परेशानियों से गुज़रना पड़ा।

अगर आप कभी विदेश गए हैं, तो आपको ये बात समझ आएगी। आपको आधे घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है। वीज़ा-मुक्त देशों में भी आपको ये कहकर एंट्री नहीं दी जा सकती कि आपका मकसद सही नहीं है। और ये सब तब हो सकता है जब आपका टैक्सी बाहर इंतज़ार कर रहा हो। प्रतीक सिंह ने ये भी बताया कि वीज़ा-मुक्त होने के बाद भी, आपके पासपोर्ट की वैल्यू आपके यूएस, जापान, शेंगेन वीज़ा के आधार पर आंकी जाती है।

View post on Instagram
 

उन्होंने अपने हालिया दक्षिण कोरिया ट्रिप के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "हॉन्ग कॉन्ग ट्रांजिट काउंटर पर, मुझसे मेरा वॉलेट खोलने को कहा गया। वो देखना चाहते थे कि मेरे पास कितने पैसे और क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने किसी और से ऐसा नहीं पूछा। मेरे पास कई ज़रूरी वीज़ा होने के बाद भी ऐसा हुआ।" कई लोगों ने कमेंट में पूछा कि क्या दक्षिण कोरिया के लिए भारतीयों को वीज़ा की ज़रूरत होती है। प्रतीक सिंह का कहना है कि कई लोग भारतीय पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ऐसी जाँच होती है।