सार
India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहले पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया। अब भारत ने भी जैसे को तैसा वाले अंदाज में पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर अपने बेहद खास जैमर्स को भी तैनात कर दिया है।
India Today ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की है कि भारत ने अपनी पश्चिमी सीमा पर एडवांस जैमिंग सिस्टम तैनात किए हैं। ये इतने ताकतवर है कि पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) के सिग्नल को बाधित कर देंगे। उड़ान के दौरान विमान अपनी स्थिति, दिशा और दूसरी जानकारी के लिए इस सिग्नल के भरोसे होते हैं। इनके काम नहीं करना का मतलब है कि वे एक तरह से अंधे हो गए। इससे विमान के नेविगेशन और लड़ाकू विमान होने की स्थिति में हमला करने की क्षमताओं में काफी कमी आती है।
भारत के जैमिंग सिस्टम इतने ताकतवर हैं कि वे अमेरिका के GPS, रूस के GLONASS और चीन के Beidou समेत कई उपग्रह आधारित नेविगेशन प्लेटफार्मों का सिग्नल ब्लॉक कर देते हैं। इनका इस्तेमाल पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा किया जाता है। भारत ने अपने जैमिंग सिस्टम की तैनाती किसी भी संभावित संघर्ष या घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना की सिचुएशन अवेयरनेस, किसी जगह पर हमला करने की क्षमता और गाइडेड हथियारों की क्षमता कम करने के लिए की है।
23 मई तक पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद है भारत का एयर स्पेस
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके कुछ दिनों बाद भारत ने NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान द्वारा रजिस्टर्ड, संचालित या पट्टे पर दिए गए सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। इसमें वाणिज्यिक एयरलाइंस और सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।
अब पाकिस्तानी एयरलाइन्स को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई शहरों तक पहुंचने के लिए चीनी या श्रीलंकाई हवाई क्षेत्र से होकर लंबे और महंगे मार्ग अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसके चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर खास असर पड़ेगा। PIA के विमानों को दक्षिण-पूर्व एशिया और सुदूर पूर्व के लिए एक से दो घंटे ज्यादा उड़ान भरना होगा।