Elon musk And Donald Trump Seperation: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग होने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

Elon musk And Donald Trump Seperation: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी। इससे पहले मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' टैक्स बिल की तीखी आलोचना की थी, जिसके बाद उनके और ट्रंप के बीच मतभेद की खबरें आईं।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरा विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने व्यर्थ खर्चों को कम करने का मौका दिया। साथ ही, DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा और यह पूरे सरकारी तंत्र में एक स्थायी हिस्सा बन जाएगा।

 

Scroll to load tweet…

 

बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर जताई थी निराशा

राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे संबंध बने थे और मस्क ने ट्रंप प्रशासन में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम किया। उन्होंने ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए 25 करोड़ डॉलर का दान दिया था। हालांकि, बाद में टेस्ला के मालिक मस्क ने ट्रंप द्वारा इसे 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कहने पर निराशा जताई। एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि यह बिल न केवल भारी खर्चीला है, बल्कि यह सरकारी दक्षता बढ़ाने के उनके प्रयासों को कमजोर करता है और संघीय घाटे को बढ़ाता है।

मंगलवार को एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा, "मेरे ख्याल से कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर लेकिन दोनों एक साथ होना मुश्किल है।" फिलहाल मस्क के इस बयान पर व्हाइट हाउस के अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के एक्शन से भारतीय छात्रों की बढ़ेंगी टेंशन, भारतीय छात्रों को वीजा मिलना हो सकता है मुश्किल