सार

Donald Trump announces 100 percent tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैक्स लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया और कहा कि विदेशी फिल्मों से प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

Donald Trump announces 100 percent tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने विदेशी फिल्मों को हॉलीवुड के लिए खतरा करार देते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अहम फैसला बताया। ट्रंप ने कहा कि हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्रों को भारी नुकसान हो रहा है और वह चाहते हैं कि फिल्मों का निर्माण फिर से सिर्फ अमेरिका में ही हो।

'हॉलीवुड और अमेरिका के कई हिस्से बर्बादी की कगार पर'

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "दूसरे देश हमारे फिल्ममेकर्स और स्टूडियोज को तरह-तरह के फायदे देकर अमेरिका से दूर ले जा रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई हिस्से बर्बादी की कगार पर हैं। ये एक सोची-समझी साजिश है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी है।"

“विदेशी फिल्मों के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है”

ट्रम्प ने आगे कहा कि विदेशी फिल्मों के जरिए सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि प्रोपेगेंडा भी फैलाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य विभाग और ट्रेड प्रतिनिधि को आदेश दिया है कि जो भी फिल्में विदेशों में बनकर अमेरिका आ रही हैं, उन पर तुरंत 100% टैक्स लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमें फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहिए।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: भारत ने रोका बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी, झेलम पर भी एक्शन की तैयारी

किन कंपनियों पर लागू होगा टैरिफ?

हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ट्रंप का ये फैसला विदेशी प्रोडक्शन कंपनियों पर लागू होगी या उन अमेरिकी कंपनियों पर भी जो विदेशों में फिल्में बनाती हैं। ट्रम्प का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब लगभग एक महीने पहले चीन ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका से आने वाली फिल्मों की संख्या में थोड़ी कमी करेगा। यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के बीच लिया गया है, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं।