UN: 5 मिनट में पाक की उड़ा दी धज्जियां, यहां सुनिए विदिशा मैत्रा की पूरी स्पीच

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को राइट टू रिप्लाई के तहत करारा जवाब दिया। UN में पाकिस्तान की बोलती बंद करने वाली पहली सचिव विदिशा मैत्रा भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान द्वारा UN के मंच का गलत इस्तेमाल करने की बात कही साथ ही कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है। विदिशा मैत्रा ने इमरान को भारत के आंतरिक मसलों से दूर रहने की हिदायत दी।

| Updated : Sep 28 2019, 02:16 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को राइट टू रिप्लाई के तहत करारा जवाब दिया। UN में पाकिस्तान की बोलती बंद करने वाली पहली सचिव विदिशा मैत्रा भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान द्वारा UN के मंच का गलत इस्तेमाल करने की बात कही साथ ही कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है। विदिशा मैत्रा ने इमरान को भारत के आंतरिक मसलों से दूर रहने की हिदायत दी।

Related Video