'अब बस... ये युद्ध रुकना ही चाहिए'जहां मिली है यूक्रेनियनों को पनाह वहां कैसी है उनकी दशा... सीधे पोलैंड से
वीडियो डेस्क। यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध के बीच एशियानेट न्यूज पोलैंड पहुंचा है। जहां से हमारे संवाददाता प्रशांत रघुवंशम लगातार अपडेट दे रहे हैं। इस दौरान वे यूक्रेन पोलैंड बॉर्डर के उस कोने में पहुंचे जहां पर सभी यूक्रेनियन वासियों को पनाह मिली है। प्रशांत रघुवंशम ने पोलैंड NRI इम्मानुएल से बातचीत की उन्होंने यूक्रेन के लोग जो पोलैंड की शरण में उनके बारे में जाना।
वीडियो डेस्क। यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध के बीच एशियानेट न्यूज पोलैंड पहुंचा है। जहां से हमारे संवाददाता प्रशांत रघुवंशम लगातार अपडेट दे रहे हैं। इस दौरान वे यूक्रेन पोलैंड बॉर्डर के उस कोने में पहुंचे जहां पर सभी यूक्रेनियन वासियों को पनाह मिली है। प्रशांत रघुवंशम ने पोलैंड NRI इम्मानुएल से बातचीत की उन्होंने यूक्रेन के लोग जो पोलैंड की शरण में उनके बारे में जाना। इम्मानुएल का कहना है कि पोलैंड ने यूक्रेन को खूब सपोर्ट किया है और कर रहा है जैसे एक पड़ोसी अपने पड़ोसी की मदद करता है वैसे ही पोलैंड ने अपना भी फर्ज निभाया है। यूक्रेन के लोगों का अपने भाई बहनों की तरह ध्यान रख रहा है। इम्मानुएल ने कहा कि अब ये युद्ध रुकना ही चाहिए इससे ना सिर्फ हम अपने लोगों को खो रहे बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था भी खत्म होती जा रही है।