इमोजी ने बदला हमारे बात करने का तरीका, जानें इसका मजेदार इतिहास

इमोजी यानी ऐसा आइकन जो आपके जज्बात को बयां करता है। आज 17 जुलाई का दिन इसी इमोजी के नाम है जिसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इमोजी को जापान के डिजाइनर शिगेताका कुरीता ने 25 साल की उम्र में तैयार किया था। उन्होंने 1999 में इमोजी के 176 सेट तैयार किए थे जो छोटे-छोटे डॉट के रूप में थे। ये इतने पॉपुलर हुए कि इसे न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न ऑर्ट में परमानेंट कलेक्शन के रूप में रखे गए। पिछले साल ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में इमोजी को कोर्स में शामिल किया गया है। 

| Updated : Jul 17 2020, 03:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इमोजी यानी ऐसा आइकन जो आपके जज्बात को बयां करता है। आज 17 जुलाई का दिन इसी इमोजी के नाम है जिसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इमोजी को जापान के डिजाइनर शिगेताका कुरीता ने 25 साल की उम्र में तैयार किया था। उन्होंने 1999 में इमोजी के 176 सेट तैयार किए थे जो छोटे-छोटे डॉट के रूप में थे। ये इतने पॉपुलर हुए कि इसे न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न ऑर्ट में परमानेंट कलेक्शन के रूप में रखे गए। पिछले साल ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में इमोजी को कोर्स में शामिल किया गया है। 

Related Video