दुनियाभर में चर्चा में आई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन कुछ यूं करेगी काम

कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो वैक्सीन बनाया है उसके ह्यूमन ट्रायल्स उम्मीदों से भरे हैं। बताया गया है कि यह वैक्सीन दोहरी सुरक्षा देगा। इम्यून रेस्पांस बढ़ाएगा ताकि शरीर में जल्द से जल्द एंटीबॉडी बन सके और, साथ ही साथ 'किलर टी-सेल्स' भी बनेंगे। लेकिन यह वैक्सीन क्या करेगी, यह किस तरह काम करेगी और आगे क्या होगा? यह वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 सर्दी के एक वायरस (एडेनोवायरस) के कमजोर वर्जन का इस्तेमाल कर बनाई गई है। यह वायरस चिम्पांजी में होने वाला इंफेक्शन है।

| Updated : Jul 17 2020, 09:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो वैक्सीन बनाया है उसके ह्यूमन ट्रायल्स उम्मीदों से भरे हैं। बताया गया है कि यह वैक्सीन दोहरी सुरक्षा देगा। इम्यून रेस्पांस बढ़ाएगा ताकि शरीर में जल्द से जल्द एंटीबॉडी बन सके और, साथ ही साथ 'किलर टी-सेल्स' भी बनेंगे। लेकिन यह वैक्सीन क्या करेगी, यह किस तरह काम करेगी और आगे क्या होगा? यह वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 सर्दी के एक वायरस (एडेनोवायरस) के कमजोर वर्जन का इस्तेमाल कर बनाई गई है। यह वायरस चिम्पांजी में होने वाला इंफेक्शन है।

Related Video