करीब से गुजरी बस लेकिन बीच सड़क अड़ी रही महिला, इस कारण नहीं हुई टस से मस

मशहूर मलयालम एक्टर ऊनि मुकुंदन ने अपने फेसबुक पेज पर एक महिला का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते वायरल हो गया। 

| Updated : Sep 26 2019, 04:57 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

केरल: मशहूर मलयालम एक्टर ऊनि मुकुंदन ने अपने फेसबुक पेज पर एक महिला का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते वायरल हो गया। 

इस वीडियो में महिला एक बस के सामने स्कूटी रोके नजर आ रही है। ये बस केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की थी। दरअसल, बस का ड्राइवर गलत लेन में बस चला रहा था। ये देख महिला ने अपनी स्कूटी ठीक बस के सामने रोक दी। 

महिला के कारण ड्राइवर को अपनी बस का रूट बदलना पड़ा। इस दौरान बस महिला के बिल्कुल करीब से गुजर गई। लेकिन महिला फिर भी डटकर खड़ी रही। लोग उसकी हिम्मत और पहल की काफी तारीफ कर रहे हैं।  

Related Video