कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर 2 किमी चलीं बहू, कोरोना काल में बेबसी का VIDEO

वीडियो डेस्क। कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर लादकर लाने की असम की निहारिका दास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निहारिका दास की इस तस्वीर ने एक तरफ उनके सेवा भाव को दिखाया है तो दूसरी तरफ बेबसी भी उजागर हुई है। ससुर कोरोना से संक्रमित थे और कोई मदद के लिए आगे नहीं आया तो निहारिका दास ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर ही ऑटोरिक्शा तक पहुंचाया, जिसमें बैठकर वे अस्पताल जाने वाले थे। अपनी इस बेबसी को लेकर निहारिका दास का कहना है कि उम्मीद करती हूं कि भविष्य में किसी को इस तरह की स्थिति से न गुजरना पड़े। असम के नागांव के राहा इलाके की निहारिका के ससुर पान-सुपारी बेचने का काम करते हैं। हालांकि इतनी कोशिशों के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं।

| Updated : Jun 10 2021, 05:43 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर लादकर लाने की असम की निहारिका दास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निहारिका दास की इस तस्वीर ने एक तरफ उनके सेवा भाव को दिखाया है तो दूसरी तरफ बेबसी भी उजागर हुई है। ससुर कोरोना से संक्रमित थे और कोई मदद के लिए आगे नहीं आया तो निहारिका दास ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर ही ऑटोरिक्शा तक पहुंचाया, जिसमें बैठकर वे अस्पताल जाने वाले थे। अपनी इस बेबसी को लेकर निहारिका दास का कहना है कि उम्मीद करती हूं कि भविष्य में किसी को इस तरह की स्थिति से न गुजरना पड़े। असम के नागांव के राहा इलाके की निहारिका के ससुर पान-सुपारी बेचने का काम करते हैं। हालांकि इतनी कोशिशों के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं।

Related Video