यूपी की उम्मीद: चुनावी मुद्दों पर बोले युवा- 'राम मंदिर के साथ बनता अस्पताल तो अच्छा होता'
अखिलेश के बारे में बोलते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर बहुत काम किया है वहीं योगी सरकार ने भी बहुत काम किया है। लेकिन कोई सरकार अतीक अहमद जैसों को नेता बना देती है तो कोई निचले तबके को उठा कर काम करवाती है। वहीं लोगों ने ये भी कहा कि राम मंदिर के साथ बनता अस्पताल तो अच्छा होता'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी ओर चुनाव को लेकर बहस बाजी हो रही है। एशियानेट की टीम ने आज कुछ युवाओं से बात किया। लखनऊ के एक युवा ने कहा कि सरकार कोई भी बने सभी काम करती हैं ऐसा नहीं होता कि कोई आई और काम न करे। अखिलेश के बारे में बोलते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर बहुत काम किया है वहीं योगी सरकार ने भी बहुत काम किया है। लेकिन कोई सरकार अतीक अहमद जैसों को नेता बना देती है तो कोई निचले तबके को उठा कर काम करवाती है। वहीं लोगों ने ये भी कहा कि राम मंदिर के साथ बनता अस्पताल तो अच्छा होताा।'