बागपत में पुलिस से अभद्रता का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों ने खेतो में भागकर बचाई अपनी जान
आपको बता दे कि मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गॉव का बताया गया है । वायरल वीडियो कई दिनों पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हुआ है । बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बागपत तपेश्वर सागर व उनकी पुलिस टीम कुछ दिनों पहले बिहारीपुर गॉव में पहुँची थी । पुलिस गाव में ग्राम प्रधान देवप्रिय के भतीजे प्रियव्रत को अरेस्ट करने के लिए गयी थी । आरोपित प्रियव्रत पर धारा 302 के तहत सहारनपुर के एक अनुसूचित जाति के युवक की गैर इरादतन हत्या किए जाने का मुदकमा दर्ज था। जिसके आधार पर पुलिस गॉव में गयी थी।
बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत में पुलिस के एक वायरल वीडियो ने हड़कम्प मचा रखा है । वायरल वीडियो में खुद को किसान बता रहे शख्स व कुछ ग्रामीणों ने बागपत कोतवाल की वर्दी और सिपाही की गिरेबान पर हाथ डाला हुआ है । पुलिसकर्मी खुद अपनी जान बचाते हुए खेतो की ओर भागते हुए नज़र आ रहे है तो खुद को किसान बता रहा शख्स फ़र्ज़ी एनकाउंटर किये जाने की बात कह रहा है ।
आपको बता दे कि मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गॉव का बताया गया है । वायरल वीडियो कई दिनों पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हुआ है । बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बागपत तपेश्वर सागर व उनकी पुलिस टीम कुछ दिनों पहले बिहारीपुर गॉव में पहुँची थी । पुलिस गाव में ग्राम प्रधान देवप्रिय के भतीजे प्रियव्रत को अरेस्ट करने के लिए गयी थी । आरोपित प्रियव्रत पर धारा 302 के तहत सहारनपुर के एक अनुसूचित जाति के युवक की गैर इरादतन हत्या किए जाने का मुदकमा दर्ज था। जिसके आधार पर पुलिस गॉव में गयी थी।
जैसे ही पुलिस सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने गॉव के जंगल मे गयी तो वहां मौजूद आरोपित व कुछ ग्रामीणों ने शोर मचा दिया । पुलिस के साथ अभद्रता करनी शूरु कर दी । यहां तक की वायरल वीडियो के आधार पर एक ग्रामीण ने तो बागपत कोतवाल की वर्दी व एक सिपाही की गिरेबान पर भी हाथ डाल दिया । और फ़र्ज़ी एनकाउंटर किये जाने की बात कहते हुए शोर मचा डाला । वायरल वीडियो का वहां मौजूद युवक ने फ़ोन पर ही लाइव वीडियो शुरू कर दिया और किसी बाहर के व्यक्ति को भी फोन करके तत्काल खेत मे आने की बात कही । ग्रामीणों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन्हें गालियां भी दी गयी ।
मामला बढ़ता और खुद को घिरा देख पुलिसकर्मियों ने वहां से भागने का प्रयास किया । जैसे तैसे कोतवाल बागपत व उनकी पुलिस टीम खेतो की ओर दौड़ी और भागकर अपनी जान बचाई । जिसके बाद पुलिस ने वहां अन्य पुलिस बल को फोन करके बुलाया और वहां से बच निकले । इसी मामले का ये पुराना वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है । वही इस मामले में इंस्पेक्टर बागपत तपेश्वर सागर ने बताया है कि पुलिस से अभद्रता किये जाने के आरोप में एक आरोपी ओमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया । आरोपित अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।