Valentine का विरोध, आगरा में मारा पीटा फिर बीच सड़क सूली पर चढ़ा दिया... देखें Video
वीडियो डेस्क। 14 फरवरी यानि कि वेलेंटाइन्स डे यानि कि मोहब्बत का दिन। 14 फरवरी पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वेलेंटाइन का विरोध करते हैं। यूपी के आगरा में यानि कि मोहब्बत की नगरी में वेलेंटाइन्स डे का जमकर विरोध किया गया। जहां वेलेंटाइन को पहले खूब पीटा गया फिर सूली पर लटका दिया।
वीडियो डेस्क। 14 फरवरी यानि कि वेलेंटाइन्स डे यानि कि मोहब्बत का दिन। 14 फरवरी पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वेलेंटाइन का विरोध करते हैं। यूपी के आगरा में यानि कि मोहब्बत की नगरी में वेलेंटाइन्स डे का जमकर विरोध किया गया। जहां वेलेंटाइन को पहले खूब पीटा गया फिर सूली पर लटका दिया। सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। आगरा के लोगों ने वेलेंटाइन का एक पुतला बनाया और पुलते के ऊपर वेलेंटाइन लिखकर सूली पर चढ़ा दिया। पुतले के नीचे खड़े लोग लाल बत्ती के पास खूब नारे भी लगाए। वहीं एक शख्स ने यह तक कहा कि 'गुजरी रात (Night) में ही हमने वेलेंटाइन को पकड़ा था, क्योंकि वो रात में ही भाग रहा था। इसलिए हमने इसको पकड़ कर बंद किया. जब हमने इसके साथ मारपीट की तो उसने बताया कि मैं तुम्हारे देश का नहीं हूं, विदेशी हूं, ये कोई त्योहार नहीं है। नतीजतन इसको आज फांसी देंगे।'