रायबरेली में दबंग ने युवती को चाकुओं से गोदा, महिला गंभीर रूप से घायल

मामला ऊंचाहार थाना इलाके का है। यहां के ईश्वरदासपुर गांव के रहने वाले संतोष पासी के परिवार का गांव के ही बबलू सिंह ने रास्ता बंद कर दिया था। इसी को लेकर परिजन विरोध जता रहे थे। तभी बबलू सिंह ने संतोष पासी की बेटी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 24 2022, 12:58 PM
Share this Video

रायबरेली: एक दबंग ने चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया है युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके का है। यहां के ईश्वरदासपुर गांव के रहने वाले संतोष पासी के परिवार का गांव के ही बबलू सिंह ने रास्ता बंद कर दिया था। इसी को लेकर परिजन विरोध जता रहे थे। तभी बबलू सिंह ने संतोष पासी की बेटी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला करने के बाद दबंग बबलू सिंह मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर दबंग की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना में घायल हुई युवती खतरे से बाहर है।
 

Related Video