गोरखपुर हमले के मुर्तजा अब्बासी के कबूलनामे का Video, बताया क्यों किया मंदिर पर हमला?

वीडियो डेस्क। रविवार शाम 7 के करीब गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले युवक मुर्तज़ा अब्बासी ने बताया कि उसने मंदिर पर हमला क्यों किया। युवक का कहना है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। CAA-NRC को लेकर भी युवक ने अपनी बात रखी। आपको बता दें कि युवक का हमले का वीडियो भी सामने आया था।

| Updated : Apr 07 2022, 02:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। रविवार शाम 7 के करीब गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले युवक मुर्तज़ा अब्बासी ने बताया कि उसने मंदिर पर हमला क्यों किया। युवक का कहना है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। CAA-NRC को लेकर भी युवक ने अपनी बात रखी। आपको बता दें कि युवक का हमले का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें युवक हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। सुनिए क्या कहा- 'बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे justified करने का की हां भाई CAA, NRC भी कर रहे हैं। हमारे साथ भी गलत हो रहा है, मेरे दिमाग में बस यही justification चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसका justification भी तो खोजता है, की भाई कर्नाटक में भी रहा है मुसलमानों के साथ गलत किसी को तो करना होगा कोई नहीं कर रहा है। तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, काफी दिमाग में depression था, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे।'
 

Related Video