लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार बोले- बनारस की रोजी रोटी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से चलेगी क्या ?

कैंट विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार से खास बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या विश्वनाथ कॉरिडोर बनना ही विकास है? 'बनारस की रोजी रोटी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से चलेगी क्या ?' साथ ही कहा कि हमारा प्रमुख मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी, तुष्टिकरण, BJP वाले विकास बस कह रहे बाकी कहीं विकास नहीं हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 17 2022, 08:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वाराणसी: कैंट विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार से खास बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या विश्वनाथ कॉरिडोर बनना ही विकास है? 'बनारस की रोजी रोटी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से चलेगी क्या ?' साथ ही कहा कि हमारा प्रमुख मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी, तुष्टिकरण, BJP वाले विकास बस कह रहे बाकी कहीं विकास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ विश्वनाथ मंदिर बनना ही विकास है ? क्या पूरे बनारस की रोजी रोटी विश्वनाथ कॉरिडोर से ही चलेगी ? बीजेपी द्वारा कहा जा रहा है कि मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिला है लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं इस पर अरुण कुमार ओझा ने कहा कि पर्यटक तो यहां पहले से ही आया करते थे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर धाम बना दिया तो बहुत ज्यादा तो 10% पर्यटक को बढ़ावा मिल गया इससे पूरे वाराणसी की रोजी रोटी नहीं चल रही। 

Related Video