हरदोई में प्रत्याशी आशू के लिए वोट मांगने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भाप के उड़ने की बात कह रहे हैं, 10 तारीख के बाद जनता उन्हें भाप की तरह उड़ा देगी। साथ ही उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा कि 2022 में भी एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत में बन रही है, इसको कोई रोक नहीं सकता।
हरदोई: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मल्लावां, बिलग्राम विधानसभा में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशीष सिंह आशू के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। भारी संख्या में लोग पहुंचे। अनुप्रिया ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भाप के उड़ने की बात कह रहे हैं, 10 तारीख के बाद जनता उन्हें भाप की तरह उड़ा देगी। साथ ही उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा कि 2022 में भी एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत में बन रही है, इसको कोई रोक नहीं सकता।