राकेश टिकैट BJP पर साधा निशाना, कहा- वो हिजाब की बात करेंगे, आप हिसाब पर टिके रहना

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने हिजाब मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटालों) पर आंदोलन करो मेरे प्यारे देशवासियों। वो हिजाब की बात करेंगे, आप हिसाब की बात पर टिके रहना। यही हालात रहे तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और हम ऐसा नहीं होने देंगे।
 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 15 2022, 06:33 PM
Share this Video

लखीमपुर खीरी: विभिन्न मुद्दों के जरिए भाजपा पर तंज कसने वाले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने हिजाब मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटालों) पर आंदोलन करो मेरे प्यारे देशवासियों। वो हिजाब की बात करेंगे, आप हिसाब की बात पर टिके रहना। यही हालात रहे तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और हम ऐसा नहीं होने देंगे।

बता दें कि कर्नाटक का हिजाब प्रकरण इन दिनों सुर्खियों में है। वहां के एक कालेज में छात्रा के सिर से हिजाब उतरवाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से इंटरनेट मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में करीब एक साल तक आंदोलन चलाने वाले किसान नेता एवं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने हिजाब प्रकरण पर ट्वीट किया है। वह इस मुद्दे पर काफी मुखर नजर आ रहे हैं।

Related Video