अयोध्या में गोलियां चलाने वाले रामलला से मांगें क्षमा: डॉ. दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा जाति धर्म मुक्त देश करो, जो ज्ञान देता है वही ब्राह्मण है जो अपने लिए नही बल्कि सबके लिए सोचता है आज इस भाजपा सरकार में शिव भक्त निकलते है तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसते है पत्थर नही, 24 करोड़ लोग कुम्भ स्नान करके चले गए। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 15 2022, 05:38 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ गाँव के बाहर एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे। जंहा मंच पर पहले से ही जिलाध्यक्ष, सदर विधायक समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जनसभा सम्बोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, उन्नाव में हुई दलित युवती की हत्या पर भी सपा पार्टी पर निशाना साधा है। 

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा निर्धारित समय से करीब 2 घण्टे देरी से हेलीकॉप्टर से अक्रमपुर हेलीपैड पर पहुँचे। हेलीपैड से सड़क रास्ते से सुरक्षा व्यवस्था के बीच करोवन मोड़ स्थित मंच पर पहुँचते ही जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता समेत मंच पर मौजूद कई भाजपा के कार्यक्रताओं ने स्वागत किया। इसी दौरान बसपा के नेता शेखर दुबे को भाजपा में शामिल कराया है। स्वागत कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा जाति धर्म मुक्त देश करो, जो ज्ञान देता है वही ब्राह्मण है जो अपने लिए नही बल्कि सबके लिए सोचता है आज इस भाजपा सरकार में शिव भक्त निकलते है तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसते है पत्थर नही, 24 करोड़ लोग कुम्भ स्नान करके चले गए। आप कट्टा ओर तमंचे थामना चाहते हो ओर कम्प्यूटर कलम थामना चाहते है। पहले एंटी इन कंबेंसी होती थी अब इम्बेंसी है। जब से अयोध्या में मन्दिर बन रहा है तब से मुलायम, अखिलेश, मायावती मन्दिर नही गए है। चार साल से भाजपा का पूरा मंत्रिमंडल दीपावली मनाने जाता है। एक ईद ओर बकरीद भी हम मना रहे है, मोहर्रम का जुलूस शांति से निकलता है। इस बार सरकार बनने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। नकलविहीन परीक्षा में उन्नाव का नाम हुआ है। वही उन्नाव में एक दलित युवती की हत्या कर दी जाती है उसका आरोप सपा पे लगता है, सपा ऐसे लोगों को आश्रय देती है।
 

Related Video