असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर हमला, कहा- जनता उनका नहीं, वो खा रहे जनता का नमक
असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और अतीक अहमद को जेल तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। आजम खान का बढ़ता कद, अखिलेश यादव को खटक रहा था। इसलिए उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया।
सिद्धार्थनगर: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और अतीक अहमद को जेल तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। आजम खान का बढ़ता कद, अखिलेश यादव को खटक रहा था। इसलिए उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया। डुमरियागंज विधानसभा सीट पर जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनका नहीं, वो कहा रहे जनता का नमक। AIMIM प्रत्याशी इरफान मालिक के लिए ओवैसी प्रचार करने पहुंचे थें।
पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में से 90 फीसदी पर बीजेपी का कब्जा
पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी। बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी।
पांचवें चरण में योगी के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में 61 सीटों में से 90 फीसदी सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है। वहीं योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। पांचवें चरण के चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं।