चेहरे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल, लिखा Happy Holi, पुलिस की जांच में निकला कुछ और मामला

वीडियो डेस्क। यूपी के सहारनपुर से तेजाब से युवक के माथे पर त्रिशुल बनाने का मामला सामने आया है।   मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।जहां कांशीराम कॉलोनी निवासी आदेश कुमार का कहना है कि उसने कृष्णापुर कालोनी के पास नींव खुदाई का ठेका लिया था। जहां पर उसके साथ कुछ अन्य युवक भी काम कर रहे थे। 18 मार्च को उसे बुलाया और एक युवक ने उसे कमरे की सफाई करने को कहा। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 23 2022, 08:25 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के सहारनपुर से तेजाब से युवक के माथे पर त्रिशुल बनाने का मामला सामने आया है।   मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।जहां कांशीराम कॉलोनी निवासी आदेश कुमार का कहना है कि उसने कृष्णापुर कालोनी के पास नींव खुदाई का ठेका लिया था। जहां पर उसके साथ कुछ अन्य युवक भी काम कर रहे थे। 18 मार्च को उसे बुलाया और एक युवक ने उसे कमरे की सफाई करने को कहा। सफाई करते समय उसका पैर लगने से एक युवक का शराब का गिलास गिर गया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और तेजाब से उसके माथे पर त्रिशुल कर बना दिया गया। वहीं, उसके चहरे पर हैप्पी होली भी बना दिया। आदेश ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आदेश का कहना है कि आरोपी उस पर शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। 
वहीं मामले में एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि  इस प्रकरण में जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति होली के दिन अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के साथ इन्होंने एक दूसरे के ऊपर रंग लगाया। जिसका रिएक्शन तीनों के चेहरों पर हुआ है।तीनों व्यक्तियों का मेडिकल भी कराया। जिसमे एसिड का होना नहीं पाया गया। वहीं तफ्तीश में पता चला है कि जो आदेश है इसने 10 हज़ार रुपए अपने मित्रों से लिए हुए हैं। उन उधार पैसों को ना देना पड़े इसलिए उसने झूठे आरोप उनके ऊपर लगाए थे। इसमें जो भी जांच होती है। उसके तौर पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

Related Video