DM के आदेश पर कुख्यात गैंगस्टर कपिल बसी का मकान हुआ सील

गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल पर 31 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। बागपत, हरियाणा व दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को कपिल ने अंजाम दिया है। कपिल का बहुत ही मजबूत नेटवर्क माना जाता है। बीते दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। गांव आने के कुछ दिन बाद ही 31 जनवरी को दिनदहाड़े वृद्ध सतसिंह व उनके पोते मनदीप की जंगल में अपने खेत में सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 17 2022, 02:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बागपत: जनपद में खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव के दोहरे हत्याकांड में 25 हजार के ईनामी व गैंगस्टर कपिल (Kapil) के मकान को पुलिस ने डीएम बागपत (DM Baghpat) के आदेश पर सील किया है। मकान सील होने के बाद गैंगस्टर की मां व भाभी रोते हुए घर से चली गई। पुलिस ने गांव में कार्रवाई के लिए ऐलान भी कराया। परिवार के लोगों को मकान में बंधे पशुओं को भी सुपुर्द किया गया। 

बता दें कि, गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल पर 31 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। बागपत, हरियाणा व दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को कपिल ने अंजाम दिया है। कपिल का बहुत ही मजबूत नेटवर्क माना जाता है। बीते दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। गांव आने के कुछ दिन बाद ही 31 जनवरी को दिनदहाड़े वृद्ध सतसिंह व उनके पोते मनदीप की जंगल में अपने खेत में सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में मनदीप की मां ने कपिल व सात अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दोहरे हत्याकांड में फरार कपिल पर पुलिस ने बीते माह 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया। 

Related Video