केशव मौर्य ने फिर छेड़ा मंदिर भ्रमण का मुद्दा, कहा- 2014 से पहले कोई विपक्ष का नेता नहीं जाता था मंदिर
केशव मौर्य ने कहा कि वोट के रूप में आपसे कर्ज मांगने आया हूं। भाजपा ही दलित और पिछड़ों की हितैशी है। यूपी में हो रहे चुनावों की चर्चा पूरे देश में है। अखिलेश जी गुंडों के सरदार हैं। ये नई सपा नहीं है ये वहीं सपा है जिससे जनता खफा थी और आज भी खफा है। अगर सपा, बसपा और कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मिर से धारा 370 नहीं हटती। साथ ही केशन100 में 60 हमारा है, 40 प्रतिशत में बंटवारा है।
फर्रुखाबाद: केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राशन नहीं भाषण देकर चले जाते, जिन्हें दर्द का ही नहीं मालूम होता वो दर्द क्या दूर करेगा। समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जमीन कब्जा करने का काम किया है। आपने कमल खिलाया हमने बुलडोजर चलाया। 300 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतने जा रही है।
'कमल के फूल पर बैठ कर आती हैं लक्ष्मी जी'
केशव मौर्य ने कहा कि वोट के रूप में आपसे कर्ज मांगने आया हूं। भाजपा ही दलित और पिछड़ों की हितैशी है। यूपी में हो रहे चुनावों की चर्चा पूरे देश में है। अखिलेश जी गुंडों के सरदार हैं। ये नई सपा नहीं है ये वहीं सपा है जिससे जनता खफा थी और आज भी खफा है। अगर सपा, बसपा और कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मिर से धारा 370 नहीं हटती। साथ ही केशन100 में 60 हमारा है, 40 प्रतिशत में बंटवारा है। और उस 40 में भी हमारा है। मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने वाले अखिलेश की साइकिल को क्षमा नहीं करना चाहिए। आप सब से वादा चाहता हूं ईवीएम मशीन को कमल के फूल से लबालब भरने का काम करना है आपको। विकास के लिए लक्ष्मी जी चाहिए जो साइकिल हाथी और पंजे पर नहीं कमल पर बैठ कर आती हैं।