सतीश चंद्र मिश्रा बोले- जिन्हे बैसाखियों की जरूरत होती है, वो गठबंधन करते हैं

सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं। 5 साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। जाति विशेष के लोगों के एनकाउंटर किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर की घटना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। सतीश मिश्रा ने कहा कि किसानों को जीप से कुचलने के षडयंत्र में केंद्र सरकार के मंत्री को एसआईटी जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी बर्खास्त नहीं किया गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 15 2022, 07:00 PM
Share this Video


कानपुर: बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) बोले जिन्हें बैसाखियों की जरूरत होती है, वो गठबंधन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। दोनो चरणों के चुनाव में बीएसपी को बहुत समर्थन मिलेगा। बीते दोनो चरण आने वाले सभी चरणों पर बड़ा असर डालेंगे। 

सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं। 5 साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। जाति विशेष के लोगों के एनकाउंटर किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर की घटना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। सतीश मिश्रा ने कहा कि किसानों को जीप से कुचलने के षडयंत्र में केंद्र सरकार के मंत्री को एसआईटी जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी बर्खास्त नहीं किया गया। 

जनसभा में पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने भी जनता के समक्ष अपनी बाते रखीं। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। बहुजन समाज ने ही हमेशा प्रदेश की सरकार को बदला है। आज के समय में प्रदेश में समाज का हर वर्ग परेशान है। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इस दौरान बसपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिए सपा और भाजपा सरकार में कुछ भी नहीं हुआ है। प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगार है। भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के बजाए छीनने का काम किया है।

Related Video