एसपी बघेल पर हमले पर बोले कैलाश विजय वर्गीय- बौखलाहट में की जा रही चुनाव प्रभावित करने की कोशिश

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने समाजवादी पार्टी पर चुनाव मे गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी के 2 चरण के चुनाव मे जनता से सपा को नकार दिया है। जिसको देखते हुए सपाइयों ने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश मे लग गए है।
 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 16 2022, 06:47 PM
Share this Video

कौशांबी: सिराथू विधानसभा मे बुधवार को आयोजित महिला सम्मेलन मे शामिल होने पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने समाजवादी पार्टी पर चुनाव मे गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी के 2 चरण के चुनाव मे जनता से सपा को नकार दिया है। जिसको देखते हुए सपाइयों ने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश मे लग गए है।

डिप्टी सीएम के समर्थन में मांगा वोट
उन्हें भरोसा है कि केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश की योगी सरकार और चुनाव आयोग ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाई करेंगे। इस दौरान उन्होंने राजनीति की परिभाषा बताते हुए कहा कि राजनीति मे सुचिता और ईमानदारी चाहिए होती है। प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट सिराथू मे महिला सम्मेलन मे शिरकत करने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की महिला मतदाताओं से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के समर्थन मे वोट मांगा।

सपा ने बौखलाहट में शुरू कर दी हिंसा
महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने बताया कि प्रदेश मे अब तक हुए 2 चरण के चुनाव मे जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। इस बौखलाहट मे सपा के लोगो ने हंगामा बवाल और हिंसा शुरू कर दी है। जिससे चुनाव प्रभावित करने के कोशिश शुरू कर दी। सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि राजनीति मे हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्हें पूरा भरोसा है कि केंद्र प्रदेश व चुनाव आयोग ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगे। महिला सम्मेलन मे भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय सहित काशी प्रांत की महिला मोर्चा की क्षेत्र अध्यक्ष नर्मदा चौरसिया, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की पत्नी राजकुमारी समेत अन्य जिला महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूदा रहे।

Related Video