काशी में अब खुलेंगे मोक्ष के नए द्वार, कम पैसे कम लकड़ी में ऐसे होगा अंतिम संस्कार, बदलेगी विधि

वीडियो डेस्क।  गोरखपुर की तकनीक से काशी में मोक्ष के नए द्वार खुलने जा रहे हैं । जिसमें कम खर्च, पर्यावरण बचाव और समय की बचत होगी । जल्द ही ये तकनीक काशी में मणिकर्णिका घाट पर शुरू हो जाएगी । जिसके बाद यूपी का दूसरा शहर बनारस होगा जहाँ इस आधुनिक विधि का शवदाह गृह होगा। 

| Updated : Apr 08 2022, 01:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  गोरखपुर की तकनीक से काशी में मोक्ष के नए द्वार खुलने जा रहे हैं । जिसमें कम खर्च , पर्यावरण बचाव और समय की बचत होगी । जल्द ही ये तकनीक काशी में मणिकर्णिका घाट पर शुरू हो जाएगी । जिसके बाद यूपी का दूसरा शहर बनारस होगा जहाँ इस आधुनिक विधि का शवदाह गृह होगा । बड़ी बात ये है कि इस विधि के लिए नगर निगम के साथ मिलकर एक समाजसेवी संस्था घाट पर बनवाने जा रहा है । क्या है ये विधि और कैसे मिलेगा लाभ जानिए- 
 

Related Video